DEPARTMENT OF HINDI (FACULTY OF ARTS)

Welcome Note by Head of Department…………

 

 

 

 

के. जे. सोमैया महाविद्यालय में जून १९६४ से हिंदी विभाग की स्थापना हुई, तब से लेकर वर्तमान समय तक विभाग ने अनेक बुलंदियों को स्पर्श किया है । हमारे विभाग के पूर्व अध्यापक प्रो. सदानंद भोसले सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में अध्यक्ष, हिंदी विभाग के रूप में कार्यरत रह चूके है तथा हिंदी अध्ययन मंडल  के अध्यक्ष का सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं । हिंदी विभाग के अनेक पूर्व छात्र आज विश्वविद्यालय, विभिन्न महाविद्यालयों उत्कृष्ट अध्यापक के रूप में कार्यरत है । विभाग में स्नातक, स्नातकोतर की पढाई आरंभ है । साथ ही सन २०१५-१६ में  महाविद्यालय को सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय का हिंदी अनुसंधान केंद्र भी मिला है । विभाग में डॉ. संजय दवंगे, डॉ.जीभाऊ मोरे, प्रा.निलेश गायकवाड अध्यापक कार्यरत है । डॉ. संजय दवंगे को सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट विद्यार्थी विकास अधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. जीभाऊ मोरे सावित्रीबाई फुले पुणे  विश्वविद्यालय के हिंदी अध्ययन मंडल के सदस्य है । डॉ. संजय दवंगे तथा डॉ. जीभाऊ मोरे शोध निर्देशक भी है । विभाग विगत दस वर्षों से गांधी विचार संस्कार परीक्षा का सफल आयोजन करता आ रहा है । इसमें विद्यार्थी और अध्यापकों को पुरस्कार भी प्राप्त हुए है । विगत पांच वर्षों में विभाग ने विद्यार्थी केंद्रित अनेक गातिविधियों के अलावा एक राष्ट्रीय संगोष्टी का सफल आयोजन किया है । हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । विद्यार्थीयों को हिंदी के प्रति जागृत एवं आकर्षित कर उन्हे अभिव्यक्ती के लिए मंच दिया जाता है । विभागीय सभी अध्यापक विभिन्न राष्ट्रीय एवं आंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आलेख वाचक एवं विषय तज्ञ के रुप में हिस्सा लेते है ।

प्रा. डॉ. संजय बी. दवंगे
हिन्दी विभाग प्रमुख